नेशनल हाईवे पर सेना की ट्रक में लगी आग, पांच जवान हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, आग की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए. जबकि कई जवान झुलसने से घायल हुए हैं.

नेशनल हाईवे पर सेना की ट्रक में लगी आग, पांच जवान हुए शहीद
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक में आग लगने की खबर सामने आई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, आग की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए. जबकि कई जवान झुलसने से घायल हुए हैं. हालांकि कुछ देर बाद शहीदों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। शुरुआती खबरों के मुताबिक धमाका बिजली गिरने से हुआ है.


घायलों को अस्पताल पहुंचाया

मिली जानकारी के अनुसार, सेना और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिस जगह पर ये हादसा हुआ वह पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है. सामने आई इस घटना के वीडियो में सेना के ट्रक को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है और पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है.