माता वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर लिए गए अहम फैसले, नए साल पर मची थी भगदड़

भगदड़ के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्राइन बोर्ड की बैठक का आदेश दिया, जिसमें वैष्णो देवी माता से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए गए.

माता वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर लिए गए अहम फैसले, नए साल पर मची थी भगदड़
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले हफ्ते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए भगदड़ के बाद से वहां की सरकार सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है. इस भगदड़ के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्राइन बोर्ड की बैठक का आदेश दिया, जिसमें वैष्णो देवी माता से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए गए. 

ये भी पढें:- IND vs SA: इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जोहानेसबर्ग में दूसरा टेस्ट आज से

इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब से श्रद्धालुओं को माता का दर्शन के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. पहले जो पर्ची सिस्टम हुआ करता था, उसे अब हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं यात्रियों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए रेडियो तरंगों पर आधारित आरएफआईडी ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने समेत भीड़ प्रबंधन के अन्य उपाय किए जाएंगे. 

ये भी पढें:- जॉन अब्राहम के घर कोरोना की दस्तक पत्नी प्रिया भी कोविड पॉजिटिव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले माता वैष्णो देवी के मंदिर में भगदड़ मची थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे, जिसकी वजह से राजभवन में हुई विशेष बैठक में सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद मुख्य अधिकारी रमेश कुमार को इन सभी फैसले पर अमल करने को कहा गया.