इस खास शख्स के दबाव में युवराज सिंह ने बदला हेयरस्टाइल, वायरल हुआ नया लुक

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और कहानियां शेयर की हैं, जिसमें वह घुंघराले और बालों को कलर करते नजर आ रहे हैं.

इस खास शख्स के दबाव में युवराज सिंह ने बदला हेयरस्टाइल, वायरल हुआ नया लुक
युवराज सिंह की तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह न सिर्फ अपने शानदार खेल से बल्कि अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी महिला प्रशंसकों का दिल जीतते रहे हैं. युवी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना नया लुक पेश किया.

युवी ने बदला लुक

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और कहानियां शेयर की हैं जिसमें वह घुंघराले और बालों को कलर कराते नजर आ रहे हैं. वहीं युवी ने कैप्शन में लिखा, सीधे बाल या फजी? मैं घुंघराले प्यार करता हूँ, तुम लोग क्या सोचते हो? इस पर ज्यादातर लोगों ने घुंघराले बालों को बेहतर बताया है.


पत्नी हेजल ने लगाया दबाव

युवराज सिंह ने अपनी कहानी के जरिए बताया कि उनकी पत्नी हेजल कीच के दबाव में उन्हें नाई के पास लाया गया था. युवी ने दूसरी कहानी में यह भी बताया है कि हेजल इस नए हेयरस्टाइल से ज्यादा खुश हैं. कहानी में उनकी पत्नी की खुशी साफ देखी जा सकती है.