Under 19 World Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच होगा महामुकाबला, कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी?
वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं आज भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. ऐसे में जानिए कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया. अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
आपको बता दें टीम अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है. वह लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले साल 2020 में उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो वह दूसरी बार फाइनल में है. इससे पहले वह 1998 में फाइनल में पहुंचे थे और खिताब जीता था.