Tokyo Olympics: गोल्फ में अदिति अशोक मेडल से चूकीं, अब सिल्वर और ब्रॉन्ज पर रहेगी नज़र

टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. भारत की गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गईं.

Tokyo Olympics: गोल्फ में अदिति अशोक मेडल से चूकीं, अब सिल्वर और ब्रॉन्ज पर रहेगी नज़र
गोल्फर अदिति अशोक की तस्वीरें

टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. भारत की गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गईं. वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं.अदिति आज चौथे राउंड में टॉप-4 में बनी हुई थीं. अमेरिका की नैली कोर्दा ने गोल्ड मेडल जीता.

अब सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान की मोनी इनामी और न्यूजीलैंड की लेडिया को के बीच होगा मुकाबला. इसके साथ-साथ अदिति के बाद अब नजरें नीरज चोपड़ा और रेसलर बजरंग पुनिया पर होंगी. नीरज चोपड़ा आज जैवलिन थ्रो का फाइनल खेलेंगे. वह भाला फेंक में देश को मेडल दिला सकते हैं. इसके अलावा रेसलर बजरंग पुनिया कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे.