डोमिनिका में टेस्ट मैच खेलने चली टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए खिलाड़ी

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को 12 जुलाई से डोमिनिका के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है.

डोमिनिका में टेस्ट मैच खेलने चली टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आए खिलाड़ी
विराट कोहली की तस्वीर

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को 12 जुलाई से डोमिनिका के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. इसके साथ ही टीम इंडिया अब बारबाडोस से रवाना हो चुकी है. वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम 7 जुलाई को बारबाडोस से डोमिनिका के लिए रवाना हुई, जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया लंबे समय बाद इस मैदान पर खेलने जा रही है.

 IND vs WI: डोमिनिका में टेस्ट खेलने के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते दिखे कोहली और इशान

ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन

जहां इस टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं यशस्वी जयसवाल का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तय माना जा रहा है, जिसमें वह नंबर-3 पोजीशन पर खेलते नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा था, ऐसे में गिल इस टेस्ट सीरीज के जरिए फिर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

IND vs WI: डोमिनिका में टेस्ट खेलने के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते दिखे कोहली और इशान

 टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए रवींद्र जड़ेजा एक बार फिर अहम साबित हो सकते हैं. वहीं केएस भरत की जगह टीम मैनेजमेंट इशान किशन को मौका देने पर विचार कर सकता है. इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे. वहीं अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला डोमिनिका की पिच देखने के बाद लिया जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में लंबे समय बाद नवदीप सैनी की वापसी हुई है. ऐसे में शमी की गैरमौजूदगी में सैनी को भी मौका मिल सकता है. नवदीप ने आखिरी बार 2021 में गाबा में टेस्ट मैच खेला था.