बधाई! पीवी सिंधु ने आसानी से जीता पहला मैच, भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 का आज तीसरा दिन है.

 बधाई! पीवी सिंधु ने आसानी से जीता पहला मैच, भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में
प्रतीकात्मक तस्वीर

टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 का आज तीसरा दिन है. भारत ने दूसरे दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर के साथ अपने मेडल का खाता खोल लिया है. आज भी भारत कई खेलों में हिस्सा लेगा. दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार खिलाड़ी मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं. रविवार को टोक्यो ओलिंपिक में मैरीकॉम, पीवी सिंधु और जी साथियान जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और स्विमिंग में अपनी चुनौती पेश करने वाले हैं. इसके अलावा सेलिंग, नौकायान, कलात्मक जिमनास्टिक्स और स्विमिंग में भी भारत अपना दम दिखाएगा.