मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

साइखोम मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला पदक जीता है.

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
मीराबाई चानू की तस्वीर

साइखोम मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला पदक जीता है. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा महिला भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीता. मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया. इसके साथ ही उन्होंने कुल 202 किलो वजन उठाया.

बता दें कि चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलो वजन उठाया था. वह स्नैच में 110 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 130 किग्रा भार उठाकर ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.