एमएस धोनी की बेटी को मेसी ने दिया ये खास तोहफा, जीवा के चेहरे पर देखने लायक रही खुशी

लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती थी। लेकिन फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में वो ये हासिल करने में सफल हुए हैं।

एमएस धोनी की बेटी को मेसी ने दिया ये खास तोहफा, जीवा के चेहरे पर देखने लायक रही खुशी
जीवा

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने गजब का गेम खेलकर 2022 का साल अपने नाम कर लिया। लियोनेल मेसी की वजह से अर्जेंटीना ये वर्ल्ड कप अपने नाम कर पाई है। अब मेसी ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा को एक खास तोहफा गिफ्ट किया है। जिसे देखकर एमएस धोनी के फैंस काफी खुश हैं। 

एमएस धोनी की बेटी जीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मेसी द्वारा गिफ्ट की गई जर्सी दिखाई नजर आ रही है।

तस्वीरों में हम मेसी का ऑटोग्राफ देख सकते हैं। उन्होंने "परा जीवा" भी लिखा, जिसका मतलब है 'जीवा के लिए'। इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- जैसे पिता, वैसी बेटी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी भी फुटबॉल के बड़े फैन हैं। उन्होंने कुछ साल पहले मेसी को लेकर एक ट्वीट भी किया था। 

मेसी ने ऐसे पूरा किया था अपना सपना

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती थी। लेकिन फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में वो ये हासिल करने में सफल हुए हैं। फाइनल गेम में 90 मिनट तक अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। एक्स्ट्रा टाइम बाद मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था। मेसी ने इस मुकाबले में कुल 2 गोल दागे। मेसी के पास विश्व कप में अब कुल 12 गोल हैं।



'