ईशान किशन ने एक ही पारी से तोड़े रिकॉर्ड, MS धोनी को भी पछाड़ा

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और श्रीलंका 137 रन ही बना सकी. वहीं भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है.

ईशान किशन ने एक ही पारी से तोड़े रिकॉर्ड,  MS धोनी को भी पछाड़ा
ईशान किशन की तस्वीर

लखनऊ में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच कल देर रात तक खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और श्रीलंका 137 रन ही बना सकी. वहीं, पहले टी20 मैच के हीरो ओपनर ईशान किशन रहे, जिन्होंने 89 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा पर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, कुछ इस तरह टीम ने मनाया जीत का जश्न

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन ने 56 गेंदें खेली और 89 रन बनाए. इस पारी में ईशान किशन ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. इसी के साथ ईशान किशन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ दिया है. भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बतौर विकेटकीपर 65 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के नाम था.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट

टी20 में भारत की सबसे बड़ी पारी

• ईशान किशन- 89

• ऋषभ पंत - 65 नाबाद

• केएल राहुल - 57 नाबाद

• महेंद्र सिंह धोनी- 56

• केएल राहुल- 56