IPL 2022: आज होने वाला है डबल हेडर, जन्मदिन के अवसर पर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे रोहित शर्मा

पहले मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस अभी तक सिर्फ एक मुकाबला ही हारी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर डटी हुई है वहीं इस साल आरसीबी का हाल काफी बुरा है.

IPL 2022: आज होने वाला है डबल हेडर, जन्मदिन के अवसर पर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे रोहित शर्मा
प्रतीकात्मक तस्वीर

शनिवार का दिन होना वाला है खास क्योंकि आईपीएल सीजन 15 में डबल हेडर होने वाला है. आज के दिन का पहला मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- लगातार कहर बरपा रही है गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पहला मैच 3.30 बजे से तो वहीं दूसरा मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा. पहले मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस अभी तक सिर्फ एक मुकाबला ही हारी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर डटी हुई है वहीं इस साल आरसीबी का हाल काफी बुरा है. टीम में कई नामी बल्लेबाज है पर कोई भी अपना जलवा नहीं बिखेर पा रहे है. 

ये भी पढ़ें:- Happy Birthday: 35 साल के हुए रोहित शर्मा, कोच की एक सलाह ने बनाया हिटमैन

दूसरे मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस इस साल अपने खराब प्रदर्शन के चलते इस रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन फिर भी अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में राजस्थान को हराना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स पूरे फॉर्म में है और अंक तालिका में 2 स्थान पर काबिज है.