IPL 2022: अश्विन ने जड़ा अर्धशतक, 50 रन बनाकर हुए आउट

आईपीएल 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IPL 2022: अश्विन ने जड़ा अर्धशतक, 50 रन बनाकर हुए आउट
रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर

आईपीएल के आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं. राजस्थान 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे और दिल्ली 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है.


राजस्थान का स्कोर 100 के पार
आपको बता दें कि, 14वें ओवर में राजस्थान ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. वहीं रविचंद्रन अश्विन अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. देवदत्त पड्डिकल ने 13वें ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के दोनों प्रमुख स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को अभी सफलता नहीं मिल पाई है. राजस्थान की टीम यहां से 170 के स्कोर की तरफ ही देख रही है.
यशस्वी भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा है. एक तरफ जहां अश्विन लगातार तेजी से रन बना रहे थे. वहीं दूसरी ओर पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. वे 9वें ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. उनके बल्ले से 19 गेंदों पर 19 रन निकले. देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर अश्विन का साथ निभाने आए हैं. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन बना है.