IPL 2021: हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक, बैंगलोर प्ले-ऑफ में पहुंचने के बेहद करीब

मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों में 56 रन की आतिशी पारी खेली और साथ ही साथ मुंबई इंडियंस के 2 विकेट भी चटकाए.

IPL 2021: हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक, बैंगलोर प्ले-ऑफ में पहुंचने के बेहद करीब
प्रतीकात्मक तस्वीर

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से धूल छटा दी. इस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों में 56 रन की आतिशी पारी खेली और साथ ही साथ मुंबई इंडियंस के 2 विकेट भी चटकाए. इसके बाद पर्पल कैप होल्डर बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेकर अपने टीम की जीत आसान कर दी.

हर्षल पटेल ने सत्रहवें ओवर के दूसरी गेंदों पर सबसे पहले हार्दिक पंड्या को 3 रन पर कप्तान कोहली के हाथों में कैच थमा दिया, उसके बाद सात रन बनाकर खेल रहे कीरोन पोलार्ड को बोल्ड किया और उसकी अगली गेंद पर राहुल चाहर को शून्य पर चलता किया. इस हैट्रिक से बैंगलोर ने मैच के ऊपर पूरी तरह से पकड़ बना ली. इससे पहले बैंगलोर की तरफ से 2010 में प्रवीण कुमार ने हैट्रिक ली थी फिर सैमुअल बद्री ने 2017 में हैट्रिक ली थी मुंबई के खिलाफ और फिर कल हर्षल पटेल ने फिर से मुंबई के खिलाफ हैट्रिक लिया. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने शानदार ओपनिंग पारी खेली और 42 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए, श्रीकर भरत ने भी 24 गेंदों में 32 रन की अच्छी पारी खेली. 166 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओपनिंग साझेदारी अच्छी रही, जिसमें रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 43 रन और डिकॉक ने 24 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. उसके बाद मुंबई के किसी भी बल्लेबाज़ ने 2 अंकों में रन नहीं बना सके और निरंतरता से अपना विकेट गवाते चले गए. बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल(4) ने ली, फिर युजवेंद्र चहल(3), ग्लेंन मैक्सवेल(2), और सिराज ने 1 विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक-तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है तो वहीं मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर चली गयी है. अगला मैच 28 सितम्बर को मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा तो वहीं 29 सितम्बर को बैंगलोर और राजस्थान के बीच भिडंत होगी.