हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा शानदार कैच, दुनिया ने कहा 'Superwomen'

भले ही ये मैच इंग्लिश टीम ने जीती हो, मगर दिल तो भारत ने जीत लिया है.

हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा शानदार कैच, दुनिया ने कहा 'Superwomen'
Source Twitter

यूं तो कई क्रिकेटरों की फिल्डिंग की चर्चा होती रहती है, मगर हरलीन देओल  ने तो कमाल कर दिया. उनके द्वारा लिए गए एक कैच की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया है. भले ही ये मैच इंग्लिश टीम ने जीती हो, मगर दिल तो भारत ने जीत लिया है.

पहले ये वीडियो देखिए


कैसा लगा? अच्छा लगा न. ये कैच है ही इतना शानदार कि हर कोई हरलीन की तारीफ कर रहा है.


 टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बाउंड्री लाइन पर हरलीन देओल द्वारा पकड़े गए हैरतअंगेज कैच ने सभी का ध्यान खींचा. हरलीन के इस वीडियो को इंग्लैंड के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया.