Bharat vs Australia: तीसरा T20 मैच आज, भारत ने लिया पहला विकेट
तीसरा टी20 मैच शुरू हो गया है. एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन की जोड़ी के सामने भुवनेश्वर कुमार है.
तीसरा टी20 मैच शुरू हो गया है. एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन की जोड़ी के सामने भुवनेश्वर कुमार है. पहली ही गेंद पर ग्रीन ने उन्हें हवा में मारा लेकिन कैच नहीं हो सके क्योंकि गेंद नो मैन्स लैंड में जा गिरी थी. चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों में ग्रीन ने पटेल को लगातार तीन चौके मारे. तीसरी गेंद पर उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से, चौथी गेंद पर कवर्स के ऊपर और आखिरी गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से चार रन लिए. फिंच आउट हो गए है. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर फिंच ने अक्षर पटेल को मिड ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए.
ग्रीन ने लगाया छक्का