Gujarat Giants Vs Dabang Delhi PKL, यहां देखें मैच की Live Streaming

PKL के 8 वें सीज़न का 81वां मैच 29 जनवरी को यानी आज Gujarat Giants और Dabang Delhi के बीच खेला जाएगा. Mark Sheet पर नज़र डालें, तो दिल्ली ने 13 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं....

Gujarat Giants Vs Dabang Delhi PKL, यहां देखें मैच की Live Streaming
Gujarat Giants Vs Dabang Delhi PKL

PKL के 8 वें सीज़न का  81वां मैच 29 जनवरी  को यानी आज Gujarat Giants और Dabang Delhi के बीच खेला जाएगा. Mark Sheet पर नज़र डालें, तो दिल्ली ने 13 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं और दूसरे पायदान पर मौजूद है. बता दें इस टीम ने अब तक चार मुकाबले गवाएं भी हैं. वहीं गुजरात 11 में से 5 मैच हारकर 11वें स्थान पर पहुंच चुका है. ऐसे में यहां से गुजरात के लिए सभी मैच अहम हैं. 

कब और कहा खेला जाएगा मैच

Gujarat Giants और Dabang Delhi के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 का यह मुकाबला बेंगलुरू के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे मैच का Live Telecast ?

 प्रो कबड्डी लीग के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी.   

Dabang Delhi Full Squad:

रेडर-  सुशांत सेल, नीरज नरवाल, अजय ठाकुर, नवीन कुमार,  इमाद सेदाघाट निया.

डिफेंडर- मोहम्मद मलक,  सुमित, मोहित जीवा कुमार,  विकास, जोगिंदर सिंह नरवाल.

ऑलराउंडर-   मंजीत छिल्लर, बलराम, संदीप नरवाल, विजय.

Gujarat Giants Full Squads:

रेडर- हर्षित यादव, भुवनेश्वर गौर, रतन के, सोहित मलिक, हरमनजीत सिंह, मनिंदर सिंह, महेंद्र राजपूत, अजय कुमार ,  राकेश नरवाल,  प्रदीप कुमार, राकेश सुनगोरिया, हरमनजीत सिंह, सोनू सिंह

ऑल राउंडर- हादी ओश्तोराकी

डिफेंडर्स-  देविंदर अमर सिंह, रविंद्र पहल, परवेश भैंसवाल,  सुमित, गिरीश मारुति, वैशव चौधरी, सोलेमन पहलेवानी, अंकित, सुनील कुमार.