डेविड वार्नर बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान, सामने आया नया अपडेट
वनडे क्रिकेट से एरोन फिंच के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान चुनना है. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
वनडे क्रिकेट से एरोन फिंच के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान चुनना है. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. दरअसल, बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते डेविड वॉर्नर को लीडरशिप ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि डेविड वॉर्नर अपने बैन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले से मुलाकात करेंगे.
वार्नर पर कप्तानी से प्रतिबंध