वनडे क्रिकेट से एरोन फिंच के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान चुनना है. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. दरअसल, बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते डेविड वॉर्नर को लीडरशिप ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि डेविड वॉर्नर अपने बैन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले से मुलाकात करेंगे.
वार्नर पर कप्तानी से प्रतिबंध
दरअसल, बॉल टेंपरिंग मामले में तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों- तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस मामले को सैंडपेपर गेट स्कैंडल के नाम से जाना जाता है. स्मिथ को किसी भी तरह की कप्तानी करने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था जबकि वार्नर को इस तरह की भूमिका के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. उनका व्यवहार भी सबसे अच्छा रहा है, जिसके कारण टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने वार्नर पर कप्तानी से प्रतिबंध हटाने के लिए सीए को बुलाया.
कप्तानी का विकल्प खुल गया
एरोन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में वनडे कप्तानी का विकल्प खुल गया है. वॉर्नर अब कप्तानी की भूमिका निभाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. वॉर्नर ने कहा कि उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध के पीछे न सिर्फ एक वजह है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा भी है. उन्होंने कहा कि नए एमओयू को लेकर खिलाड़ियों और सीए के बीच विवाद भी एक बड़ी वजह है.