चहल ने बढ़ाई फ्रैंकलिन की मुश्किलें, कोच पद पर खतरा

हालांकि उन्होंने उस खिलाड़ी का उस शो में नाम नहीं लिया था, कि किसने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया था.

चहल ने बढ़ाई फ्रैंकलिन की मुश्किलें, कोच पद पर खतरा
चहल और फ्रैंकलिन की तस्वीर

आईपीएल  सीजन-15 में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेल रहे चतुर चालाक चहल ने कुछ दिनों पहले ही एक किस्सा सुनाया था, जोकि उनके ही दिलों में रहस्यमई था. हालांकि उन्होंने उस खिलाड़ी का उस शो में नाम नहीं लिया था, कि किसने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया. 

ये भी पढ़ें:- नशे में धुत कुछ लड़कों ने मिलकर पैंगोंग झील में चलाई कार, वीडियो हुआ वायरल

लेकिन खबर आई है कि, इस मामले के पीछे की वजह और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलौंड के तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन और ऑस्ट्रेसिया के एंड्रयू साइमंड्स थे. इसके बाद काउंटी टीम जरहम ने जारी बयान में कहा है कि वह इस मामले में जेम्स फ्रेंकलिन से बात करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रैंकलिन अभी डरहम काउंटी टीम के कोच है.