इन खिलाड़ियों की इस गलती की वजह से IPL में हुई Corona की एंट्री
कोरोना के चलते आईपीएल टूर्नामेंट हुआ स्थगित
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कई टीमों में कोरोना के प्रवेश के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल को 12 दिन के लिए टाल दिया गया है, लेकिन खिलाड़ियों पर कोरोना का असर अभी भी बना हुआ है.
क्वारंटीन में हैं खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं केकेआर के मशहूर कृष्णा बेंगलुरु में अपने घर पर क्वारंटीन में हैं.
आईपीएल के समय कोरोना था अपने चरम सीमा पर
IPL में Corona की एंट्री के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ BCCI भी जिम्मेदार है. भारत में आईपीएल का गठन ऐसे समय में हुआ था जब यहां कोरोना अपने चरम पर था. बोर्ड चाहता तो यूएई में लीग का आयोजन कर सकता था.
खिलाड़ियों ने किया कोविड वैक्सीन लेने से इनकार
आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना की वैक्सीन लेने से मना कर दिया था क्योंकि खिलाड़ियों को डर था कि टीका लगवाने के बाद उन्हें बुखार हो जाएगा. खिलाड़ियों को लगा कि वे बायो-बबल में सुरक्षित हैं और उन्हें टीका लगाने की आवश्यकता नहीं है.
0.522162001627123177.jpg)
0.839071001637564651.jpg)


0.669541001628233037.jpeg)

0.715050001632997142.jpg)