जब भी ज़िक्र Evergreen Hit सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' का होता है तो लोगों के मन में ख्याल बॉलीवुड एक्ट्रेस,मॉडल और प्रडयूसर रवीना टंडन का ही आता है. पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन की खूबसूरती का क्रेज़ लोगों में आज भी उतना ही है, जितना कभी 90's में हुआ करता था. हाल ही में रवीना टंडन को मीडिया के कैमरों ने उनके Casual Airport लुक में स्पॉट किया है.