Happy Fathers day 2021: अपने पिता को इन संदेशों को भेजकर दें बधाइयां

इस बार फादर्स डे 20 जून यानी कल रविवार के दिन मनाया जाएगा

Happy Fathers day 2021: अपने पिता को इन संदेशों को भेजकर दें बधाइयां
फादर्स डे की तस्वीर

 इस बार फादर्स डे 20 जून यानी कल रविवार के दिन मनाया जाएगा. फादर्स डे के मौके पर बच्चे अपने  पिता के लिए कुछ स्पेशल प्लान किया करते है. इसके साथ बच्चे अपने पिता को गिफ्ट और बेहद ही प्यारे मैसेज के साथ उन्हें विश किया करते है. ऐसे में कल फादर्स डे है तो हम आपके लिए लेकर आए है ऐसे ही खास विशस जिनको आप अपने पिता को भेज सकते है और फादर्स डे को और बेहतर बना सकते हैं.


जिंदगी में अच्छा लिबास तो उसे कुदरत कहते हैं रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं. हैप्पी फादर्स डे

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा. जब मैं रूठ जाती हूं, तो मनाते हैं मेरे पापा गुड़िया हूं मैं पापा की, और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा. हैप्पी फादर्स डे


मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम, मेरे अब्बा की मोहब्बत की मोहब्बत सबसे बड़ी... यही दुआ कर रहे हैं उनका रहे सदा मुझ पर रहम. हैप्पी फादर्स डे

फूल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते हैं लोग हजारों मगर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां बाप नहीं मिलते, हैप्पी फादर्स डे



आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नाम नहीं होती. हैप्पी फादर्स डे

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी हो जाती है सब, जब मेरे पिता का मेरे सर पर हाथ होता है. हैप्पी फादर्स डे