रंगों के त्योहार होली पर अपनों को भेजे ये स्पेशल संदेश, परिवार में आएगी खुशियां

होली के मौके पर जो लोग अपनों से दूर हैं या फिर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो वो ये तमाम मैसेज आप उन्हें भेज सकते हैं।

रंगों के त्योहार होली पर अपनों को भेजे ये स्पेशल संदेश, परिवार में आएगी खुशियां
होली

8 मार्च को होली का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। आज होलिक दहन के मौके पर सभी लोग पूजा-पाठ में लगे हुए हैं। होली वाले दिन लोग अपनों के साथ ये त्योहार खुलकर और खुशी के साथ मनाते हैं। ऐसे में जो लोग अपनों से दूर हैं या फिर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो वो ये तमाम मैसेज आप उन्हें भेज सकते हैं। 


1. प्यार के रंग से भरो पिचकारी

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली

सबको मुबारक हो होली।

Happy Holi


2. गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली।


3. बदरी छाई है फागुन की, 

फिर हुड़दंग मचाएंगे 

एक रंग में सबको रंगकर 

फिर से होली मनाएंगे


4. रूठा है कोई तो उसे मनाओ

आज तो सारी गलती भूल जाओ

लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारों

होली मनाओ तो ऐसी मनाओ


5. 1: ऐसे मनाना होली का त्योहार

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ही प्‍यार

Happy Holi


6. होली की पावन अग्नि में सभी के जीवन

की मायूसी, दरिद्रता भस्‍त हो जाए

और आनंद, सुख, स्वास्थ्य और संपत्ति आए

हैप्पी होली 2023


7. दिल से दिल मिल जाये और नजरों

से नजरें मिलें, इस होली कुछ

मिले न मिले हमारा आपका दिल मिले...

हैप्पी होली टू यू...