Merry Christmas 2021: क्रिसमस के मैसेज और संदेश के जरिए अपनों को करें विश, मजा होगा दोगुना

इस बार क्रिसमस के खास मौके पर जानिए कैसे अपनों को आप भेज सकते हैं स्पेशल बधाई संदेश. त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना.

Merry Christmas 2021: क्रिसमस के मैसेज और संदेश के जरिए अपनों को करें विश, मजा होगा दोगुना
क्रिसमस से जुड़ी तस्वीर

25 दिसंबर का इंतजार इस वक्त हर किसी को है. इस दिन ईसाई समुदाय के भगवान यीशू का जन्मदिन मनाया जाता है. बेहद ही धूमधाम के साथ इस त्योहार को लेकर उत्साह हर तरफ देखने को मिलता है. हालांकि ये त्योहार ईसाई समुदाय के लोगों के लिए खास होता है, लेकिन दूसरे समुदाय के लिए लोग भी इसे उसी उत्साह के साथ मनाते हैं और इंतजार करते हैं.

क्रिसमस 2021 को आने में वैसे भी कुछ ही दिन बाकी है. बाजारों में अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. शोरूम में क्रिसमस की डेकोरेशन देखी जा सकती है. ऐसे में मेरी क्रिसमस के मैसेज भी लोगों ने एक-दूसरे को अभी से भेजना शुरू कर दिए हैं. यहां जानिए आप भी कैसे अपनों को क्रिसमस पर भेज सकते हैं खास मैसेज.

1. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार

जीवन में लाए खुशियां अपार

सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

2. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

और तारों ने आस्मां को सजाया है,

लेकर तौफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

3. देवदूत बनके कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर

तोहफे खुशियों के दे जायेगा

4. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं

सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएं

और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं

5. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार

जीवन में लाए खुशियां अपार

सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

6. देवदूत बनके कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर

तोहफे खुशियों के दे जायेगा

7. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं

सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएं

और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं