Hand Hygiene: हाथ धोते समय ना करें गलती, जानिए क्या है सही तरीका

इंसान अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखे. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आए और समय-समय पर सही तरीके से हाथ धोएं तो इससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

Hand Hygiene: हाथ धोते समय ना करें गलती, जानिए क्या है सही तरीका
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना वायरस जैसी बढ़ती बीमारी के बीच अपने आसपास साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है. खासकर अपने हाथों को सही तरीके से धोएं. हाथ धोने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.

यह भी पढ़ें:Jammu Kashmir: परिसीमन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट, जानें कहां बढ़ीं कितनी सीटें

20 सेकेंड तक धोएं हाथ

हाथ धोते वक्त ध्यान रहे की करीब 20 सेकेंड तक उन्हें अच्छे से मलें. हाथ धोने के बाद उन्हें तौलिए या ड्रायर से साफ करना न भूलें. इसके बाद हथेलियों को आपस में रगड़ें. दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़कर मलें. अंगूठों को अच्छे से हल्के-हल्के रगड़ना न भूलें. हाथ के पिछले हिस्से पर भी साबुन लगाएं. हाथों को कलाई तक धोएं. हाथ धोने के बाद उन्हें किसी साफ कपड़े या तौलिए से पोछें. कुछ लोग जल्दबाजी में इस तरीके से हाथ नहीं धोते है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: विराट कोहली ने धोनी को दी गाली, फैंस का फूटा गुस्सा

मुंह पर हाथ रखकर छींके

आंख, नाक या मुंह पर हाथ लगाने के बाद तुरंत हाथ धोएं. मुंह पर हाथ रखकर खांसने या छींकने के बाद हमेशा हाथ धोकर उसे साफ करना जरूरी है. खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं. इसके अलावा किसी अजनबी व्यक्ति के संपर्क में आने या सरफेस पर हाथ लगने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं.