Mika Singh: 'स्वयंवर' में आकांक्षा पुरी बनीं मीका की दुल्हनिया

'स्वयंवर' में आकांक्षा पुरी बनीं मीका की दुल्हनिया, आकांक्षा पुरी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर मीका के स्वयंवर में एंट्री की थी और उनकी एंट्री के बाद से ही आकांक्षा का नाम मीका के साथ जुड़ा है.

 'स्वयंवर' में आकांक्षा पुरी बनीं मीका की दुल्हनिया, आकांक्षा पुरी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर मीका के स्वयंवर में एंट्री की थी और उनकी एंट्री के बाद से ही आकांक्षा का नाम मीका के साथ जुड़ा है. कहा जा रहा है कि मीका आकांक्षा को पहले से ही जानते हैं और तभी से दोनों एक दूसरे को थोड़ा-थोड़ा करके पसंद करते थे. अब जब आकांक्षा ने सामने से आकर मीका से शादी करने की इच्छा जाहिर की है तो मीका भी उनमें खास दिलचस्पी ले रहे  थे.