युवक ने मां और बहन को चापड़ से की हत्या, पुलिस पर फेंकी एसीड से भरी बोतलें, गैस सिलेंडर खोलकर घर में लगाई आग

UP Crime News: प्रयागराज के करेली के 12 मार्किट इलाके में मानसिक रूप से बीमार युवक आरिफ ने अपने परिवार के लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. जिसमें मां और बहन की मौत हो गई हैं. जबकि पिता बुरी तरह घायल हो गए हैं.

युवक ने मां और बहन को चापड़ से की हत्या, पुलिस पर फेंकी एसीड से भरी बोतलें, गैस सिलेंडर खोलकर घर में लगाई आग
आरोपित मोहम्मद आरिफ

Prayagraj Kareli murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Crime News) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां करेली (Kareli Murder Case) इलाके में 35 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी मां और बहन की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता की भी हत्या की कोशिश की. धारदार हथियार से वार किया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) के रुप में हुई है. 

हत्या करने के बाद लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे 

आरोप है कि जब आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मियों  पर भी तेजाब की बोतल फेंकी और हमला कर दिया. बताया तो यह भी जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद बालकनी में खड़े-खड़े 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाता रहा और काला झंडा फहराता रहा. आरिफ के बड़े भाई  मोहम्मद आजम ने बताया कि आरिफ एक सप्ताह से हमले की प्लानिंग कर रहा था. उसने हमसे कहा था कि मकान खाली कर दो. डी ब्लॉक में दूसरा घर  बना हैं वहां पर जाकर रहो. हम नहीं गए तो आज उसने मां और बहन की हत्या कर दी. 


पिता सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी 

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिलाओं की पहचान अनीसा बेगम (65) और उसकी बेटी निकहत जहां उर्फ नाहिर फातिमा (33) के रूप में हुई है. घायल पिता मोहम्मद कादिर (70) एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं. उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

बड़े भाई को भी मारने का किया प्रयास 

एसपी करेली ने मीडिया को बताया कि आरोपी आरिफ का अपने परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. बताया गया है कि आरोपी ने धारदार हथियार से बड़े भाई और उसके परिवार भी मारने का प्रयास किया. लेकिन वे सभी घर से दूसरे हिस्से में भाग गए. आरोपी के कमरे से पुलिस को बड़ी संख्या में एसिड की बोतलें, दो से तीन चाकू और एक कुल्हाड़ी बरामद की हैं. 

दो साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम 

आरोपी के भाई ने कहा कि हमेशा पैसे की मांग और प्रापर्टी को लेकर विवाद करता था. पूरे घर में अपने आतंक से डरा धमका कर रखता था. आज जब सब घर में आराम कर रहे थे तभी उसने अपने दो साथियों के साथ मिल घर में कत्लेआम मचा दिया. उसके ऊपर खून सवार था. अपने साथ चाकू, तलवार, चापड़, जंजीर और एसिड की बोतलें लेकर आया था.


तलाक शुदा महिला से की शादी 

आजम ने आगे बताया कि आरिफ की पत्नी भी उसका साथ देती है. परिवार शादी के खिलाफ था. लेकिन आरिफ की जिद के आगे किसी एक न चली. आरिफ ने तलाक शुदा महिला से शादी है. उसकी पत्नी किचन में खाना बनाते समय हमारे खाने में टॉयलेट मिला देती थी. 

DCP सिटी का बयान 

DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया कि गौस मोहल्ला से सूचना मिली की आरिफ ने अपने परिवार के धारदार हथियार से हमला कर दिया है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद छत और खिड़की से एसिड भरी 250 बोतलें फेंकी. पुलिस को रोकने के लिए आरोपी ने गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी. युवक को काबू करने के लिए  आंसू गैस के गोले दागे गए. करीब ढाई  घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. एसिड और पथराव में 24 लोग घायल हो गए हैं.