Delhi Flood: फिर से खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर, 4 दिनों तक होगी बारिश
Delhi Flood News: दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. यमुना नदी के जलस्तर में एक बार फिर से बढोत्तरी दर्ज की गई है.

Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. बुधवार सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 205.60 मीटर दर्ज हुआ. वहीं, सुबह 8 बजे यह 205.48 मीटर था. दिल्ली में यमुना का ख़तरे का निशान 205.33 मीटर है. हालांकि केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि यमुना का जलस्तर में आज सुबह 7 बजे तक कमी आने की उम्मीद थी. लेकिन जलस्तर कम होने की बजाय बढ़ गया.
राजघाट अभी भी जलमग्न
बता दें दिल्ली में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. राजघाट अभी भी जलमग्न है. हालांकि रविवार से पानी निकालने का काम किया जा रहा है. सड़कों पर बह कर आई मिट्टी व गाद को साफ करने के लिए 7 स्मॉक गन लगाईं हैं. मंगलवार को नौ रोड स्ट्रेच साफ किए गए. वहीं, शांति वन, निगम बोध घाट, बेला रोड, मोनेस्ट्री मार्केट और यमुना बाजार से आवागमन सुगम हो गया है. मदीना मस्जिद डी ब्लॉक जैतपुर में सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
बीमीरियों की रोकथाम के लिए टीमें तैयार
बीते दिन मंगलवार दोपहर को हुई बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. यमुना में गिरने वाले सभी नाले अब तक खुले नहीं हैं. जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर गया. उधर बाढ़ राहत शिविरों में जलजनित व मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम की नौ टीमें मिशन मोड में काम कर रही हैं.
अगले चार दिनों तक होगी बारिश
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिन बारिश की संभावना जताई है. बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी. बता दें कि 14 जुलाई को अधिकतम जलस्तर 208.12 मीटर रहा. इसके बाद 15 जुलाई को जलस्तर 206.10 मीटर दर्ज किया गया. 16 जुलाई को जलस्तर 205.52 मीटर रहा.