कुश्ती के दौरान पहलवान की टूटी गर्दन, मौके पर हुई मौत

मेले में दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग जगहों से पहलवानों को बुलाया गया था.

कुश्ती के दौरान पहलवान की टूटी गर्दन, मौके पर हुई मौत
पहलवान की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल को  दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. जहां पर ठाकुरद्वारा कोतवाली थाना इलाके के गांव फरीदपुर में चल रहे दंगल मुकाबले में एक पहलवान की गर्दन टूट गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल ये हादसा तब हुआ जब वहां एक मेले में दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग जगहों से पहलवानों को बुलाया गया था.

ये भी पढ़े: तालिबानी सरकार ने अफगानी महिलाओं पर लगाया खेल प्रतिबंध, बोले- इससे होगी शरीर की नुमाइश

आपको बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर निवासी महेश जब कुश्ती के लिए अखाड़े में आए तो उनके सामने स्थानीय निवासी साजिद थे जिनसे उनका मुकाबला था. जब कुश्ती शुरू हुई उसके कुछ ही सेकंड के बाद साजिद ने महेश को गर्दन के बल उठाकर जमीन पर पटक दियानजिसके बाद महेश वहीं बेहोश हो गया. इसके बाद साजिद ने महेश की गर्दन को 2-3 बार हिलाकर देखा लेकिन वह वैसे ही पड़ा रहा. उसके बाद लोगों ने भी महेश के गर्दन को अपने तरीके से सही करने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. महेश के बेहोश होने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़े: Assam दिल दहलाने वाला वीडियो: जोरहाट में नाव हादसा, रेस्कयू जारी, 50 से ज्यादा लोग लापता

जानकारी के मुताबिक पहलवान महेश की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है कि उसकी मौत सच में गर्दन टूटने की वजह से हुई है या किसी और वजह से. यही नही महेश की मौत की खबर पुलिस को नहीं मिली है. महेश का शव उसके माता-पिता अपने साथ वापस लेकर चले गए. इस हादसे के लगभग 1 हफ्ता बाद यह वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने कहा भी की उन्हें इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.अगर कोई शिकायत दर्ज होता है तो  फिर हम उस पर करवाई करेंगे.