जयपुर में अजीबोगरीब तरीके से शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. महिला चोर गिरोह ने शॉल के नीचे शटर खींचकर जगह बनाई. तभी दुबली-पतली महिला दुकान के अंदर घुस गई. महज 2 मिनट में शराब के कार्टन में रखे 2 लाख कैश लेने के बाद गिरोह में हाथापाई हो गई.
चोरी की रिपोर्ट दर्ज
जब तक चोरी जारी रही, दुकान के बाहर मौजूद गिरोह के सदस्यों ने अपनी पोजीशन ले ली और निगरानी शुरू कर दी. महिला गैंग की चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि विनायक विहार हरनाथपुरा करधनी निवासी गोविंद सिंह नथावत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सीकर रोड स्थित चौधरी होटल के पास उसकी शराब की दुकान है. सोमवार की रात गोविंद सिंह दुकान बंद कर कर्मचारियों को लेकर घर चला गया.