भारत के लिये पूर्ण लाकडाउन नही है उपाय : WHO

WHO ने भारत में चल रही कोरोना की तीसरी लहर पर कहा है कि फिलहाल भारत को पूर्ण लाकडाउन लगाने की कोई जरूरत नही है.

भारत के लिये पूर्ण लाकडाउन नही है उपाय : WHO
कोरोना

WHO ने भारत में चल रही कोरोना की तीसरी लहर पर कहा है कि फिलहाल भारत को पूर्ण लाकडाउन लगाने की कोई जरूरत नही है. WHO के भारतीय इकाई के प्रमुख राड्रिको एच आफ्रिन ने कहा है कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में लाकडाउन लगाना या यात्रायें रोकना बहुत अधिक नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है. उनके हिसाब से भारत को कोरोना से लड़ने के लिये सोच समझ के बैन लगाना चाहिये. आफ्रिन आगे कहते हैं कि जान के साथ साथ रोजगार बचाना भी बहुत जरूरी है.


यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश में सपा के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी


देशों को कुछ भी नियम बनाने से पहले चार सवालों के जवाब जरूर जान लेने चाहिये जैसे,  कोरोना वैरियेंट कितना संक्रामक है, उससे कितनी गंभीर बीमारी हो सकती है, आम लोग खतरे को कैसे देख रहे हैं और इसे रोकने के लिये क्या उपाय किये जा सकते हैं. आफ्रिन ने कहा है कि WHO भारत को पूर्ण रूप से लाकडाउन लगाने कि सलाह नही देगा क्योंकि इसके नुकसान फायदे से ज्यादा हो सकते हैं. मास्क लगाना और लोगों को वैक्सीनेटेड करना अच्छा उपाय हो सकता है.