Whatsapp New Feature: जानिए कौन कर रहा है आपकी बात, DP खोलेगी राज
व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्लिकेशन एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जो उस समय आपको नोटिफिकेशन देगा जब आपके मित्र या परिवार के लोग आपके बारे में बात कर रहे होंगे.
Pooja MishraDelhi, 11 April 2022 ( Updated 11, April, 2022 01:18 PM IST )
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक नया फीचर तैयार कर लिया है. आपके दोस्त और रिश्तेदार व्हाट्सएप पर कब आपकी बातें कर रहे हैं यह आपको इस नए फीचर द्वारा पता चल जाएगा. यह अब तक का व्हाट्सएप का सबसे अच्छा फीचर साबित होने वाला है.
आपको बता दें कि, व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से जब भी किसी ऐसे ग्रुप में आपका जिक्र होगा जिसका आप हिस्सा हैं तो आपको पता लग जाएगा. किसने ग्रुप चैट में आपको मेन्शन किया है या जवाब दिया है तो व्हाट्सएप आपको नोटिफिकेशन देगा. इतना ही नही नोटिफिकेशन में उस व्यक्ति का प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगा. यह ध्यान देने की जरूरत है की यह फीचर फिलहाल केवल iOS बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है.
सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा कंपनी एक अन्य फीचर पर भी काम कर रही है. वॉट्सऐप में अभी लास्ट सीन स्टेटस सभी यूजर्स के लिए हाइड हो जाता है. अब कंपनी एक अपडेट के जरिए इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रही है. अपडेट आने के बाद यूजर उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकेंगे जिनसे वे अपने लास्ट सीन स्टेटस छिपाना चाहते हैं.