Whatsapp ने लिया बड़ा एक्शन, बंद किए भारत में 23 लाख अकाउंट

मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सएप ने अपने 23 लाख यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. व्हाट्सएप ने आईटी अधिनियम के 2021 के तहत यूजर्स के 23,24000 लाख अकाउट्स बंद कर दिया है.

Whatsapp ने लिया बड़ा एक्शन, बंद किए भारत में 23 लाख अकाउंट
Whatsapp ने बंद किए भारत में 23 लाख अकाउंट

मेटा स्वामित्व वाला व्हाट्सएप ने अपने  23 लाख यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. व्हाट्सएप ने आईटी अधिनियम के 2021 के तहत  23,24000 लाख यूजर्स के अकाउट्स बंद कर दिया है. इसकी वजह फर्जी एकाउंट ने होना बताया है. बंद किए जाने वाले सभी व्हाट्सएप खाते सभी भारतीय यूजर्स के हैं . इन फर्जी एकाउंट का पता व्हाटसएप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा मैसज शेयर किए जाने पर की.   

हाल ही में मेटा की व्हाट्सएप कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में कंपनी दावा किया कि उन्होंने 23,24,000 व्हाट्सएप खातों को बंद कर दिया है. व्हॉट्सएप मैसेजिंग एप को अक्टूबर माह में भारत से 701 शिकायतें मिली थी. यह सभी खाते 1 से 31 अक्टूबर के बीच बंद किए गए हैं.  इसके व्हाट्सएप ने कार्रवाई करते हुए 8,11,000 खातों को सक्रिय रूप से ब्लॉक किया गया है. कंपनी ने आईटी एक्ट 2021 के नियम अनुसार महीने की एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें हमने 2.3 मिलियन अकाउंट को बंद कर दिया गया है. 

40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं भारत में 

बता दें कि इंटरनेट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भारतीय यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक  है. इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रहा है. इस बीच कंपनी  ने फर्जी एकाउंट पर एक्शन लेते हुए बैन किया है. 

हर माह पेश करनी होती है रिपोर्ट

बता दें कि आईटी नियम 2021 के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हर माह रिपोर्ट करनी होती है.  इस नियम को आईटी मंत्रालय ने डिजिटल नागरिक अधिकारों के तहत खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट की दिशा में इन संशोधनों को अधिसूचित किया है. इसमें कंपनियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी फर्जी या अफवाह भरी चीजें डालने पर उनके अकाउंट्स पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.