देहरादून में आया जल-प्रलय, कई रोड बनी नदिया

देहरादून जिले में देर रात संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया. लगातार तीन घंटे हुई बारिश से नदी-नाले उफना गए.

देहरादून में आया जल-प्रलय, कई रोड बनी नदिया
प्रतीकात्मक तस्वीर

देहरादून में मंगलवार की रात से आसमान ने बारिश की आफत मचा रखी है. संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया है, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है. विजय कॉलोनी में पथरिया पीर में भारी नुकसान हुआ, करीब तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी और नालो में उफान आ गया है.


स्थानीय लोगों से सुचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, रात्रि को ही मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. मंत्री जी ने मौके पर ही फोन से अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता से कराया जाए और साथ ही प्रशासन आने वाली अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहे. मंत्री जी ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और वहा की सड़के बंद है.


सहस्रधारा रोड नदी में तब्दील 

भारी बारिश के बाद सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई. यहाँ काफी देर तक रोड्स भी बंद कर दी गई थी. इसके अलावा करनपुर, सर्वे चौक, डालनवाला और रायपुर के कई इलाको में भारी जलभराव हो गया. कुछ इलाको में बिलजी के पोल गिरने कि सुचना है.