वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप, ब्रज में 2 बच्चे की मौत

वायरल भुखार के वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे है. बच्चों के लिए यह बुखार ज्यादा खतरनाक है.

वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप, ब्रज में 2 बच्चे की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

वायरल भुखार की वजह से ब्रज में कई लोगों कि जान चली गयी है. उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर इस वायरल भुखार का कहर बढ़ता जा रहा है. आगरा,फिरोजाबाद, पिनाहट से भी कई लोगो के बीमार होने की और जान जाने की खबर आई है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रज में कल ही लगभग 21 बच्चों की जान चली गयी.  डॉक्टरों ने इस सब का कारण वायरल बुखार और डेंगू बताया है. वही आगरा के बाह इलाके में 1 दिन में 2  बच्चे के साथ-साथ चार लोगों ने इस बुखार की वजह से जान गवा बैठे.

वायरल भुखार के वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे है. बच्चों के लिए यह बुखार ज्यादा खतरनाक है.  यह ज्यादा ना फैले इस वजह से लोगों को अपने आस-पास साफ़ सफाई रखने की जरूरत है और साथ में खुद पर भी ध्यान दें. इस बुखार की वजह से 6 महीने के बच्चे भी अपनी जान गवा रहे हुई और 82 साल की बूढी भी.