पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प, लहराई तलवारें

पंजाब के पटियाला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव से इलाके में तनाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह झड़प काली माता के मंदिर के पास हुई.

पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प, लहराई तलवारें
पंजाब

पंजाब के पटियाला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों गुटों के बीच पथराव से इलाके में तनाव बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह झड़प काली माता के मंदिर के पास हुई. खबरों की माने तो शिवसेना और खालिस्तानी समर्थक आपस में भिड़ गए. झड़प के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Also Read: साउथ सिनेमा के सामने बौना साबित हुआ बॉलीवुड, सीखने की जरूरत, मनोज बाजपेयी ने KGF 2-RRR की सफलता पर कहा

पटियाला में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पटियाला में मार्च निकाला. इस दौरान खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. इसको लेकर कई सिख संगठन और शिवसेना कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान दोनों तरफ से तलवारें लहराई गईं और पथराव किया गया.