Gujarat New: दरगाह हटाने के नोटिस पर जूनागढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, 174 लोग गिरफ्तार

Junagadh News: गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह को नगर निगम की ओर से नोटिस देने के बाद बवाल मच गया है. भीड़ को समझाने पहुंची पुलिस पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया.

Gujarat New: दरगाह हटाने के नोटिस पर जूनागढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, 174 लोग गिरफ्तार
जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने पर भड़की हिंसा

Junagadh Dargah Violence: गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार की रात को अवैध दरगाह को हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ है. दरअसल जूनागढ़ के मजेवाडी इलाके में दरगाह को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. इसके बाद अतिक्रमण हटाने के विरोध में करीब 500-600 लोग इकट्ठा हो गए थे. इसके बाद भीड़ को समझाने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद सरकारी और नीजी वाहनों में भी तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया.  

4 पुलिसकर्मी घायल, 1स्थानीय की मौत 

पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ भीड़ ने विरोध के बाद पथराव किया, जिसमें डिप्टी एसपी समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जबकि एक स्थानीय की मौत हो गई है. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस मामले को लेकर भारी तनाव देखते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. 

जूनागढ़ के SP का बयान  

जूनागढ़ SP रवि तेजा वासमसेट्टी, ने कहा कि, "मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. कल वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे. पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी. रात करीब 10:15 बजे पथराव किया गया और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आ गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रथम दृष्टया पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा. आगे की जांच जारी है." 

जानिए पूरा मामला 

बता दें कि मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. इसके विरोध में 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. भीड़ सड़क करने जा रही थी. पुलिस उनको सड़क न जाम करने के लिए समझा रही थी. इसी वक्त भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया.