Manipur Violence: इंफाल में फिर भड़की हिंसा, महिलाओं ने किया रोड ब्लॉकस, सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

Fresh Violence In Manipur: मणिपुर में जारी तनाव के बीच राजधानी इंफाल में शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई है.

Manipur Violence: इंफाल में फिर भड़की हिंसा, महिलाओं ने किया रोड ब्लॉकस, सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
इंफाल में फिर भड़की हिंसा

Manipur News: मणिपुर में जारी तनाव के बीच पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महिलाओं के साथ मणिपुर में हुई बर्बरता में यह पांचवी गिरफ्तारी है. वीडियो में लड़की को पकड़े हुए दिख रहा हुइरेम हेरोदास मैतेई को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया है पेची अवांग लीकाई के रहने वाले 32 साल के हुइरेम को पुलिस ने मुख्य आरोपी माना है. वीडियो सामने आने के बाद देशभर के लोगों में काफी आक्रोश है. इस बीच खबर मिल रही है कि राजधानी इम्फाल में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. 

प्रदर्शनकारियों ने जलाए टायर 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफाल के गढ़ी इलाके में महिला प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने रोड पर टायर जलाए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया. हालांकि सूचना मिलते ही मणिपुर की सशस्त्र पुलिस सेना और त्वरित कार्य बल के जवान मौके पर पहुंचे. सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने विभिन्न इलाकों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. 

कुकी और मैतेई एक दूसरे के खून के प्यासे 

गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले दिनों दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से हर कोई मणिपुर को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहा है. बता दें कि राज्य में ढाई महीने से जातीय हिंसा की घटनाएं हो रही है. इस हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वही, 50 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से भागकर शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं. मैतेई और कुकी एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं.