Uttarakhand: भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में शुक्रवार को हुई बारिश से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. मैदान से पहाड़ तक नदियाँ उफान पर हैं।

Uttarakhand: भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में  बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड में शुक्रवार को हुई बारिश से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. मैदान से पहाड़ तक नदियां उफान पर हैं. ऋषिकेश और हरिद्वार में देर रात गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से लोग दहशत में आ गए. अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां भी चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में खतरे के निशान को पार कर चुकी है. वहीं कुमाऊं में धौली और काली नदियों का जलस्तर और बढ़ गया है. योगनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार रात करीब आठ बजे गंगा का जलस्तर अचानक खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. प्रशासन ने गंगा के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

 ये भी पढ़ें: महान धावक मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

मौसम विभाग से रेट अलर्ट जारी होने के बाद तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बहुत तेज बारिश की भविष्यवाणी की थी. इसके साथ ही नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी बनाई जा रही है. प्रशासन की टीम गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें: Horoscope 19 june 2021: इन राशि वालों को होगा बिजनेस में लाभ, धन में होगी वृद्धि

एसडीएम मनीष कुमार का कहना है कि गंगा का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से नीचे है. एहतियात के तौर पर गंगा के आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है. गंगा से सटे इलाकों पर नजर रखी जा रही है.