Uttarakhand: धामी सरकार ने 22 आईएएस अधिकारीयों का किया तबादला

शैलेश बगोली के पद को बदलकर सचिव कार्मिक, सतर्कता, सतर्कता मंत्रिपरिषद. कृषि, कृषक कल्याण एवं उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौपी गई है.

Uttarakhand: धामी सरकार ने 22 आईएएस अधिकारीयों का किया तबादला
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर

उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पद पर पुष्कर सिंह धामी बैठ चुके है. पांच साल के कार्यकाल को संभालने के लिए धामी सरकार ने आईएएस अधिकारीयों के दायित्व में फेर-बदल किया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू को वर्तमान धारित पद के साथ-साथ मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का शेष यथावत भी मिल गया है. 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बुलडोजर मॉडल! हिंसा प्रभावित क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान

श्रीमती राधा रतुडी को उनके अपर मुख्य सचिव जैसे वर्तमान पद के अलावा ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, उच्च शिक्षा अध्यक्ष, उत्तराखंड परिवहन निगम, तथा आयुक्त समाज कल्याण के साथ-साथ मुख्यमंत्री तथा गृह एवं कारागार और शेष यथावत का पदभार संभालेगे. मनीषा पंवार अब अवस्थापना आयुक्त एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का पदभार संभालेंगे. इसके बाद आनन्द वर्धन के पिधले पदभार को बदल कर अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास, राजस्व, शहरी विकास, आवास मुख्य प्रसाशक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण और कृषि प्राधिकरण का पद संभालने को दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Corona virus in India: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 65% केस बढ़े, इतने संक्रमित लोगों ने गंवाई जान

शैलेश बगोली के पद को बदलकर सचिव कार्मिक, सतर्कता, सतर्कता मंत्रिपरिषद. कृषि, कृषक कल्याण एवं उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौपी गई है. इसके बाद नितेश कुमार झा को सचिव ग्रामीण निर्माण और राधिका झा को उनके पिछले पद के साथ-साथ सचिव चिकित्सा स्वास्थ, शिक्षा की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है. सचिन कु्र्वे को सचिव ग्राम्य विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले के साथ-साथ उन्य पद भी संभालने को दिया गया है. रविनाथ रमन को सचिव विघालई शिक्षा एंव वीबीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, सहकारिता, महिला डेयरी, सौजन्या को वर्तमान के अलावा सचिव सधु, सुक्ष्म उद्योग पद दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- जहांगीरपुरी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने लिया एक्‍शन, 5 आरोपियों पर लगाया गया NSA

डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव उद्योगिक विकास, खनन और डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव आपदा प्रबंधन पुनर्वास, राज्य सचिव उन्य जिम्मेदारी है. हरीश चंद्र सेमवाल को ऊपर वर्तमान पद के अलावा सचिव आबकारी आयुक्त सचिव और चंद्रेश यादव को सचिव पुनर्गठन संस्कृति शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव सैनिक कल्याण और राजस्व की जिम्मेदारी मिली है.