UP Election: अखिलेश यादव से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने की मुलाकात, गठबंधन पर होगी चर्चा

भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज अखिलेश यादव से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो चंद्रशेखर आजाद की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में एक सीट पर चुनावी मैदान में उतरेगी.

UP Election: अखिलेश यादव से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने की मुलाकात, गठबंधन पर होगी चर्चा
चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव की तस्वीर

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए लगातार अपने कबीले को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए वह लगातार ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय पार्टियों से गठजोड़ कर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. अब नए सहयोगियों को साथ लाने की कोशिशों में चंद्रशेखर आजाद का नाम भी शामिल होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर भूलकर भी ना करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज अखिलेश यादव से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो चंद्रशेखर आजाद की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में एक सीट पर चुनावी मैदान में उतरेगी. मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव से जो बातचीत की, उसमें उन्हें दलित चेहरे के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्थी पकवान

सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर रावण लखनऊ में मौजूद हैं और वह अखिलेश यादव से मुलाकात कर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक समाजवादी पार्टी चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी को एक सीट दे सकती है. इस तरह अखिलेश यादव के साथ शिवपाल, राजभर, चंद्रशेखर आजाद समेत कई दिग्गजों के आने के बाद सपा के नेतृत्व में बना यह गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है.