UP Election 2022: यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू, इन जिलों में होगा मतदान

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 75 महिलाओं समेत 613 प्रत्याशी मैदान में है. इन जिलों में होगा मतदान

UP Election 2022: यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू, इन जिलों में होगा मतदान
सातवें चरण की वोटिंग की तस्वीर

विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 75 महिलाओं समेत 613 प्रत्याशी मैदान में है. सातवें चरण में कई दिग्गज नेताओं के साथ यूपी सरकार के साथ मंत्रियों की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें:Horoscope: किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा, जानिए आज का राशिफल

आज अंतिम चरण का मतदान

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज होना है. सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:कुणाल खेमू ने मुंबई पुलिस को रोड रेज दुर्घटना की शिकायत करते हुए टैग किया

54 विधानसभा सीटों से कुल 613 उम्मीदवार

सूत्रों के अनुसार, पूर्वांचल की 54 विधानसभा सीटों से कुल 613 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दो करोड़ से अधिक मतदाता 54 सीटों से अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पूर्वांचल के जिन नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान होना है. वहीं इस चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों की सीटों पर मतदान हो रहा है.