Big Breaking: कैबिनेट से हटाए गए रमेश पोखरियाल निशंक, ये है इसकी बड़ी वजह

केंद्रीय कैबिनेट में शाम को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसका असर रमेश पोखरियाल निशंक के जरिए देखने को मिला है.

Big Breaking: कैबिनेट से हटाए गए रमेश पोखरियाल निशंक, ये है इसकी बड़ी वजह
रमेश पोखरियाल निशंक

बुधवार के दिन केंद्रीय कैबिनेट में शाम को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है, लेकिन इससे पहले दिल्ली में जबरदस्त सियासी हलचल देखने को मिली है. इस वक्त कुछ नए नामों को जोड़ने से पहले कुछ पुराने नामों को विदा किया जा रहा है. यानी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. 

सामने आई जानकारी के मुताबिक रमेश पोखरियाल निशंक को उनकी खराब सेहत के चलते कैबिनेट से हटा दिया गया है. कोरोना के बाद से उनका स्वास्थ्य सही नहीं लग रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल से उन्हें हटाया जा रहा है. 

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल से सांसद देबोश्री चौधरी की भी छुट्टी तय है. सामने आई जानकारी के मुताबिक पीएन ने उनका इस्तीफा मांगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिलने वाली है.