टाइसन ने फ्लाइट पर दिखाया दम, परेशान करने वाले यात्री पर बरसाया मुक्का

वो कभी सेल्फी ले रहा था, लगातार उन्हें परेशान कर रहा था. बहुत देर तक धैर्य रखने के बाद टाइसन उस शक्स को मुक्के से मारने लगे, और इतना मार दिया की उसके चेहरे से खुन निकलने लगा.

टाइसन ने फ्लाइट पर दिखाया दम, परेशान करने वाले यात्री पर बरसाया मुक्का
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के जाने माने स्टार बॉक्सर माइक टाइसन अपने गुस्से की वजह से कई बार सुर्खियों में आ जाते है. एक बार फिर से उनका एक विडियो सामने आया है, जिसमें वो फ्लाइट पर जा रहे एक व्यक्ति के मुंह पर लगातार मारे जा रहे है. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: वानखेड़े के मैदान पर आज भीड़ेगी राजस्थान और दिल्ली की टीम

दरअसल हुआ कुछ यु कि पूर्व बॉक्सर माइक टाइसन जब सेन फ्रांसिस्को से प्लोरिडा जा रहे थे, तब प्लाइट में उनके पीछे बैठा एक व्यक्ति उन्हें बार-बार परेशान कर रहा था. वो कभी सेल्फी ले रहा था, लगातार उन्हें परेशान कर रहा था. बहुत देर तक धैर्य रखने के बाद टाइसन उस शक्स को मुक्के से मारने लगे, और इतना मार दिया की उसके चेहरे से खुन निकलने लगा.