गुरूग्राम में अपार्टमेंट की छत ढहने से हुआ बड़ा हादसा, दो मरे
हरियाणा के गुड़गांव में छत गिरने की घटना में दो लोगों के मारे जाने और छह अन्य के फंसे होने की खबर है.
हरियाणा के गुड़गांव में छत गिरने की घटना में दो लोगों के मारे जाने और छह अन्य के फंसे होने की खबर है. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंतेल्स पारादीसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में हुई है. पुलिस और अन्य जिला अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. अभी हाल ही में कुछ ही दिनों पहले भी गुरुग्राम में एक तीन मंजिला की इमारत गिर गयी थी जिसके बाद यह इस प्रकार का दूसरा मामला संज्ञान में आया है. यह दुर्घटना खावसपुर में हुई थी
यह भी पढ़ें: 90 के दशक का मशहूर सुपरहीरो करेगा रूपहले पर्दे पर वापसी