युवक ने जान की बाज़ी लगाकर बचाई मां-बेटी की जान

उसने बाहर जाकर देखा तो एक मां और उसकी 2 साल की छोटी बच्ची पुल के नीचे पानी में गिर चुकी थी.

युवक ने जान की बाज़ी लगाकर बचाई मां-बेटी की जान
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के पोलैंड शहर में झरने के पास नाहा रही एक मां और उसकी बच्ची बाल- बाल 100 फ़ीट की गहराई में गिरने से बची. शेन राउंडी नामक एक शक्स ने दोनों मां और 2 साल की छोटी सी मासूम को बचाया. उन युवक ने 18 फ़ीट गहरे ठंडे पानी में उन दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें:-इंस्टाग्राम पर शहनाज़ गिल का नया वीडियो देख फैंस बोलें- शेरनी कमबैक

शेन अपनी बच्ची के लिए पब्लिक टॉयलेट की बाहर इंतज़ार कर रहे थे, तभी उसे चीखने-चिलाने की आवाज़ सुनाई दी. फिर जब उसने बाहर जाकर देखा तो एक मां और उसकी 2 साल की छोटी बच्ची पुल के नीचे पानी में गिर चुकी थी. यह देखकर शेन ने पानी में छलांग लगा दी और उसने पहले मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन मां ने अपनी बच्ची को पहले बचाने को कहा, तब शेन ने पहले उस बच्ची को बचाया और फिर उसकी मां को.

ये भी पढ़ें:-जानें क्यों मनाया जाता है National Press Day, इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

इन सब में शेन को भी काफी चोट आयी लेकिन इंसानियत के नाते उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना उन दोनों की जान बचा दी.