Sri Lanka: पतंगबाजी के दौरान आसमान में पहुंचा शख्स, वीडियो हुई वायरल

श्रीलंका के जाफना से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पतंग उड़ाते हुए अचानक आसमान पर पहुंच गया.

Sri Lanka: पतंगबाजी के दौरान आसमान में पहुंचा शख्स, वीडियो हुई वायरल
हवा में लटकता शख्स की तस्वीर

श्रीलंका के जाफना से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पतंग उड़ाते हुए अचानक आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद वह काफी देर तक पंतग की डोर के सहारे हवा में झूलता रहा. हालांकि बाद में उन्हें नीचे उतारा गया. युवक को भी मामूली चोटें आई हैं.

इस घटना का पूरा वीडियो 'श्रीलंका ट्वीट' से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब पतंगबाजी की प्रतियोगिता चल रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. एक शख्स अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रस्सी पकड़कर एक बड़ी पतंग उड़ाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह 40 फीट हवा में पहुंच गया. शख्स को हवा में झूलता देख उसके सभी साथी हैरान रह गए. दरअसल, वह पतंग इतनी भारी थी कि हवा के साथ वह उस शख्स को भी अपने साथ ले गई. वह आदमी काफी देर तक हवा में लटका रहा. इसी बीच उसके साथी उसे रस्सी गिराने के लिए कहने लगे. फिर जैसे ही पतंग थोड़ी नीचे आई, वह शख्स रस्सी को छोड़ते हुए जमीन पर गिर पड़ा. इस हादसे में व्यक्ति को काफी चोटें आई हैं. लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. फिलहाल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.