Cyclone Biparjoy: 150KM की रफ्तार से आगे बढ़ रहा Biparjoy तूफान, 44 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए

Cyclone Biparjoy News: मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के तट से टकराएगा. इसकी रफ्तार लगभग 150 किमी प्रति घंटा तक होगी.

Cyclone Biparjoy: 150KM की रफ्तार से आगे बढ़ रहा Biparjoy तूफान, 44 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए
विपरजॉय चक्रवात

 Cyclone Biparjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बिपरजॉय तूफान लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 14 से 16 जून तक भारी वर्षा हो सकती है. एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. चक्रवात को देखते हुए कांडला बंदरगाह पर सभी परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 

कल गुलरात तट से टकराएगा चक्रवात 

पश्चिम रेलवे के CPRO के ने बताया कि, चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है. जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है. बता दें कि चक्रवात बिपरजोय पोरबंदर से 350 किमी, द्वारका से 290 किमी दूरी पर केंद्रभूत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यह 15 जून को शाम के समय गुजरात के तट से टकराएगा. इसकी रफ्तार लगभग 150 किमी प्रति घंटा तक होगी.

44000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

वहीं, एनडीआरएफ के DIG का कहना है कि चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है. इसके अलावा स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं. कंट्रोल रूम सक्रिय है. लोगों से घर पर रहने की अपील भी की गई है.

चक्रवात की बदली दिशा 

द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने कहा कि, कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है. अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है.