पृथ्वी पर मंडरा रहा है चीनी रॉकेट का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया सावधान

चीनी रॉकेट के असफल प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों की चेतावनी के बीच स्पेन के कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.

पृथ्वी पर मंडरा रहा है चीनी रॉकेट का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया सावधान
प्रतीकात्मक तस्वीर

चीनी रॉकेट के असफल प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों की चेतावनी के बीच स्पेन के कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. इसका मलबा कभी भी धरती पर गिर सकता है, जिससे कई देशों पर गंभीर खतरा भी मंडरा रहा है. किसी को नहीं पता कि इस रॉकेट का मलबा कहां आकर गिरेगा. बताया जा रहा है कि रॉकेट का मलबा यूरोप के कुछ हिस्सों के ऊपर से उड़ेगा.

चीनी वैज्ञानिकों का दावा

आपको बता दें कि चीनी रॉकेट मेंगशान को सोमवार दोपहर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के वेनचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से भेजा गया था. चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया कि इस रॉकेट को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने में 13 घंटे लगे होंगे. मेंगशान का वजन लगभग 23 टन, ऊंचाई 58.7 फीट और मोटाई 13.8 फीट है.

चीन का रॉकेट लॉन्च

सूत्रों के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि यह रॉकेट 5 नवंबर को वायुमंडल में गिर जाएगा. लेकिन इसका मलबा टूट कर धरती में कहीं भी गिर सकता है. यह पहली बार नहीं है जब चीनी रॉकेट बेलगाम हुआ है. इससे पहले इस साल जुलाई में भी चीन का एक रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस धरती पर आया था. तब इस चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का मलबा मलेशिया और आसपास के देशों में गिरा था.