देश को मिला नया CDS, सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को दी जिम्मेदारी
जनरल बिपिन रावत के निधन के करीब 9 महीने बाद देश को नया सीडीएस मिला है. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस बनाया गया है.

जनरल बिपिन रावत के निधन के करीब 9 महीने बाद देश को नया सीडीएस मिला है. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस बनाया गया है. सरकार ने अनिल चौहान (Leftinant General Anil Chouhan) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे.
उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) जी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 28, 2022
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। pic.twitter.com/6JUgWzJ7rA
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान