IndiGo के विमान के नीचे आई कार, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही
दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को ये हादसा हुआ. कार Go First एयरलाइन की थी. यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ.
दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को ये हादसा हुआ. कार Go First एयरलाइन की थी. यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ. यहां Go First एयरलाइन की कार IndiGo के A320neo फ्लाइट के नीचे आ गई. DGCA इस मामले की जांच करेगी. हालांकि, इस दौरान कार प्लेन के पहिए से टकराने से बाल बाल बच गई.